कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम को शीघ्र घोषित किया जाए.
एबीवीपी कुल्लू इकाई के अध्यक्ष राहुल बिष्ट ने बताया कि 2014 से छात्रसंघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है और छात्रसंघ चुनाव तुरंत बहाल किया जाए साथ ही परिसर का कार्य जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के आई शेड्यूल द्वारा स्नातक विषयों में 25 से 30% फीस वृद्धि को वापस लिया जाए.