हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के तीन साल: कुल्लू में एबीवीपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - सीआरपीएफ दस्ते पर आतंकी हमले

पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर आतंकी हमले (PULWAMA TERROR ATTACK) के के आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हुए थे. देश भर में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. कुल्लू जिले में भी ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

ABVP Himachal pays tribute to the martyrs
पुलवामा आतंकी हमले शहीद जवानों को कुल्लू में एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Feb 14, 2022, 1:16 PM IST

कुल्लू:जम्मू-कश्मीर में आज के ही दिन ठीक तीन साल पहले पुलवामा में सीआरपीए के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला (PULWAMA TERROR ATTACK) किया था. इस आतंकी हमले में देश के 40 वीर सपूत शहीद हुए थे. आतंकी हमले में शहीद जवानों को देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने साल 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

वहीं, इस मौके पर उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वह शहीदों का सम्मान करें और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें. राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी की कुल्लू की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी शहीदों के चित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और मौन भी रखा. एबीवीपी कुल्लू इकाई के अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने बताया कि साल 2019 फरवरी माह की 14 तारीख को पुलवामा में हुआ आतंकी हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्होंने कहा कि जनता आज भी शहीदों को याद करती है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य ऐसे शहीदों को श्रद्धांजलि (pulwama attack black day) प्रदान करते हैं.

पुलवामा आतंकी हमले शहीद जवानों को कुल्लू में एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि.

बता दें कि कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दिया था. इस आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गये थे. हालांकि देश के वीर जवानों के आतंकवादियों के इस कायराना हरकत का 12 दिनों के भीतर मुंहतोड़ जवाब भी दिया. भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्ट्राइक किया. कहा जाता है कि इस हमले में 350 से अधिक आतंकवादी मारे गये. यहीं, नहीं आतंकियों के टॉप कमांडर भी मारे गये.

पुलवामा आतंकी हमले शहीद जवानों को कुल्लू में एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले के तीन साल: सीएम जयराम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details