कुल्लू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीसी ऑफिस कुल्लू के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. एबीवीपी की कुल्लू इकाई की मुख्य मांगे इस तरह से हैं. विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जाए. केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र कर पूरा किया जाए. साथी ही नौणी विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति को बर्खास्त करने की भी मांग की.
निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों का शोषण बंद किया जाए. प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है. मेडिकल महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचे को तुरंत सुधारा जाए. छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं. एससी/एसटी स्कॉलरशिप जल्द जारी की जाए. जेबीटी कमिशन में जेबीटी छात्रों को प्राथमिकता दी जाए.