कुल्लू: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश में प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्षी दलों के कार्यों पर भी तंज कस रहे हैं.
आश्रय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने आनी की अलग-अलग जगहों में चुनाव प्रचार किया और इस दौरान जनसभाओं को भी संबोधित किया. इस दौरान आश्रय शर्मा रामस्वरूप शर्मा पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि सांसद ने मंडी विधानसभा की जनता से कई वादे किए थे जो पूरे नहीं हो पाए.
आश्रय ने कहा कि द्रंग नमक खान, युवाओं को रोजगार देने के सारे वादे खोखले साबित हुए हैं. इसके साथ ही जलोड़ी टनल पर भी कोई काम नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा केंद्र सरकार के सामने संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाने में नाकाम रहे हैं.
आश्रय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि 6 बार सीएम रहे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का राजनीतिक जीवन भी मंडी लोकसभा क्षेत्र से शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें भी भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की रफ्तार में तेजी ला सके.
आश्रय शर्मा के साथ विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. चवाई में आयोजित जनसभा में जहां विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर खूब तंज कसे तो आश्रय शर्मा ने कांग्रेस को जनहितैषी सरकार बताया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जुमला सरकार है, जो वादे लोगों से किए थे उनमें कोई भी पूरा नहीं हुआ.