कुल्लू: कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए खेल जगत से जुड़े लोग भी आगे आ रहे हैं. हिमाचल गौरव पुरुस्कार से सम्मानित स्कीयर आंचल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक कविता साझा की है.
आंचल ठाकुर मनाली की रहने वाली हैं, उन्होंने स्कीइंग में देश को पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाया है. इन दिनों लॉकडाउन के चलते जब सभी घरों में कैद हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करे के लिए आंचल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कविता साझा की है. जिसमें देवी हिडिंबा, सिड्डू बाड़ी और आमा के थिप्पू का जिक्र है.
जब एक भी केस ना रहा प्रदेश में
तो लहर उठा था मां हिडिंबा का आंचल
लेकिन फिर एक कंबख्त कोरोना आ गया
हमसे लड़ने देवभूमि हिमाचल
आओ मिलकर इस कोरोना को हाथ धो धो कर धो डालें
और सबकी सुरक्षा के नए बीज बो डालें
ये वक्त नहीं है पुलिस के सामने हीरो बनने का