हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान बंद करने पर 'आप' ने दिया धरना, कहा- दोनों सरकारों ने जनता के साथ किया धोखा - कुल्लू में आम आदमी पार्टी का धरना

हिमाचल प्रदेश में भाजपा तो सुक्खू सरकार का संस्थान बंद करने पर विरोध कर ही रही है, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान बंद करने पर विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज जिला कुल्लू के ढालपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान बंद करने पर 'आप' ने दिया धरना
स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान बंद करने पर 'आप' ने दिया धरना

By

Published : Mar 17, 2023, 3:47 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में स्कूल-कॉलेज डिनोटिफाई करने पर आम आदमी पार्टी उग्र हो गई है. जिसको लेकर अब कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शिक्षा से संबंधित संस्थान को जल्द बहाल नहीं किया गया. तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार का विरोध किया जाएगा. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शेरा नेगी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के राज में युवा व आम जनता सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा सरकार ने बिना बजट के धड़ाधड़ स्कूल-कॉलेज खोले और अब कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन स्कूल-कॉलेजों को डिनोटिफाई कर दिया. जबकि होना ऐसा चाहिए था कि भाजपा को बजट का प्रावधान करके स्कूल-कॉलेज खोलने चाहिए थे. फिर भी भाजपा ने बजट का प्रावधान नहीं किया. वहीं, कांग्रेस को बजट का प्रावधान करना चाहिए था न कि स्कूल-कॉलेज बंद कर देने चाहिए थे.

उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चों की शिक्षा किस तरह पूरी होगी. स्कूल-कॉलेज हमारी जरूरत है और दोनों सरकारों ने जनता के साथ धोखा किया है. जनता कैसे मानेगी कि इस सरकार में शिक्षा हमारे बच्चों को मिल पाएगी. स्वास्थ्य सुविधा यहां की जनता को मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी देने वाली सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है और स्कूल, कॉलेज व स्वास्थ्य केंद्र बंद कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देती है और आज आम आदमी पार्टी की सरकारों में शिक्षा व स्वास्थ्य पर बल दिया जा रहा है. लेकिन हिमाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य पर ही सरकार तालेबंदी कर रही है.

ये भी पढ़ें:किसान और पशुपालकों के लिए हिमगंगा योजना होगी शुरू, 500 करोड़ की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details