कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में स्कूल-कॉलेज डिनोटिफाई करने पर आम आदमी पार्टी उग्र हो गई है. जिसको लेकर अब कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शिक्षा से संबंधित संस्थान को जल्द बहाल नहीं किया गया. तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार का विरोध किया जाएगा. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शेरा नेगी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के राज में युवा व आम जनता सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा सरकार ने बिना बजट के धड़ाधड़ स्कूल-कॉलेज खोले और अब कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन स्कूल-कॉलेजों को डिनोटिफाई कर दिया. जबकि होना ऐसा चाहिए था कि भाजपा को बजट का प्रावधान करके स्कूल-कॉलेज खोलने चाहिए थे. फिर भी भाजपा ने बजट का प्रावधान नहीं किया. वहीं, कांग्रेस को बजट का प्रावधान करना चाहिए था न कि स्कूल-कॉलेज बंद कर देने चाहिए थे.