आनी/कुल्लू: मिशन 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश भर में सदस्यता अभियान जोरों पर है. सदस्यता अभियान और 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर खेगसू में आम आदमी पार्टी की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं आनी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष किशन वर्मा ने की.
बैठक में संगठन के हर स्तर पर कमेटियां बनाने को लेकर विस्तार को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने मुख्य कमेटियों का गठन कर लिया है और अब उपसमितियों का गठन किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में सदस्यताअभियान जोरों पर है. आप के प्रदेश संगठन मंत्री किशन वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस और भाजपा से प्रदेश की जनता परेशान: किशन वर्मा
किशन वर्मा ने बैठक कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के झूठे वादों से तंग आ चुकी है और 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर सामने आएगी. उन्होंने कहा कि जनता में भाजपा और कांग्रेस के प्रति रोष है यही कारण है कि सदस्यता अभियान के दौरान पूर्व और वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि, आम लोग यहां तक कई स्थानों पर पूरे के पूरे गांवों का समर्थन आम आदमी पार्टी को मिलने लगा है.
हिमाचल में इन 5 बिंदुओं पर दिल्ली मॉडल को लाएगी आप