कुल्लू :जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में एक युवक के अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे देने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
मानसिक रूप से परेशान था युवक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रोहित अपने परिवार जनों के साथ सुल्तानपुर में रह रहा था. सोमवार की देर रात जब उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जब युवक के पिता बिहारी लाल से बात की तो पता चला कि वह पिछले कुछ सालों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. बीती रात कि उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया. परिजनों ने पड़ोसी की मदद से उसे कुल्लू अस्पताल ले गए. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.