हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांव फिसलने से फोजल नाले में बहा युवक, तलाश जारी - kullu police

पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत एक युवक पांव फ‍िसलने से फोजल नाले में गिर गया. नाला उफान पर होने के कारण युवक बह गया. युवका का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस व स्थानीय लोग मिलकर युवक को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

नाले में बहा युवक
नाले में बहा युवक

By

Published : Aug 1, 2020, 3:27 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात का दौर जारी है. नदी-नाले पूरे उफान पर हैं. जिला कुल्लू के पतलीकूहल से एक युवक के नाले में गिरने का मामला सामने आया है. पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत एक युवक पांव फ‍िसलने से फोजल नाले में गिर गया. नाले में पानी के तेज बहाव से युवक बह गया. फिलहाल युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

युवक की पहचान 26 वर्षीय रोहित बासु पुत्र रंजीत सिंह बासु गांव बुलंग, कैंची मोड़ डाकखाना फोजल के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक गराहन प्रोजेक्ट फोजल के पास पांव फिसलने से नाले में गिरा था.

पुलिस और स्थानीय निवासियों की ओर से मिलकर युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है.

पढ़ें:हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान

पढ़ें:बेटे की चाह में बाप बना कातिल, पैदा होते ही बच्ची को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details