कुल्लु: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार ने सामाजिक समारोहों में अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगाई है. ऐसे में अब प्रदेश भर में कई लोग खुद भी इन नियमों का पालन कर रहे हैं, ताकि शादी समारोह से कोरोना संक्रमण लोगों के बीच न फैल सके.
रुस्तम टीम के वॉलंटियर ने टाली अपनी शादी
कुल्लू पुलिस के साथ जुड़ी रुस्तम टीम के वॉलंटियर बीजू ने भी अपनी शादी की तारीख को टाल दिया है. बीजू रोजाना जिला कुल्लू के विभिन्न बाजारों में लोगों को कोरोना कर्फ्यू की जानकारी दे रहे हैं. तो वहीं अपनी शादी की तारीख को टालकर उन्होंने समाज के बीच में एक अच्छा संदेश दिया है.
आपको बता दें कि जिला कुल्लू में भी शादी समारोह में कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नजर रखे हुए है और नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं
लोगों को कर रहे हैं जागरूक
वॉलंटियर बीजू का कहना है कि जिला कुल्लू में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि वह लोगों को कोरोना कर्फ्यू के नियमों के बारे में जागरूक करें. इसके अलावा शादी समारोह को कुछ समय के लिए स्थगित भी किया जा सकता है.
कोरोना संकट खत्म होने के बाद बीजू करेंगे शादी
बीजू का कहना है कि अपनी शादी के बारे में जब उन्होंने अपने रिश्तेदारों से चर्चा की, तो सभी ने कोरोना संकट को देखते हुए सलाह दी कि इस शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए. सभी लोगों के विचारों को सुन कर उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया. बीजू का कहना है कि जैसे ही जिले में कोरोना का संकट खत्म होता है तो वह धूमधाम से अपनी शादी करेंगे.
ये भी पढ़ें-विनियामक आयोग ने शुरू की इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम बनाने की तैयारी, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी