कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल रोहतांग मार्ग पर मंगलवार शाम को एक बड़े हादसे में हरियाणा के पर्यटक बाल-बाल बच गए. टनल से करीब 2 किलोमीटर पीछे धुंधी पुल के पास सड़क के किनारे खड़े पर्यटक वाहन पर एक आलू से भरा ट्रक पलट गया.
अटल टनल के बाहर पलटा आलू से भरा ट्रक, बाल-बाल बचे पर्यटक - अटल टनल
मनाली के अटल टनल रोहतांग मार्ग पर मंगलवार शाम को एक बड़े हादसे में हरियाणा के पर्यटक बाल-बाल बच गए. टनल से करीब 2 किलोमीटर दूर लाहौल की तरफ से आ रहा एक आलू से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़े पर्यटक वाहन पर अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि गाड़ी के भीतर कोई भी पर्यटक मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अटल टनल से पहले धुंधी पुल के साथ सड़क के किनारे खड़े पर्यटक वाहन पर लाहौल की तरफ से आलू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे कार के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा.
ट्रक में भार अधिक होने से कार का अगला एक टायर फट गया. इस दौरान वहां खड़े एक पर्यटक के बाजू में हल्की चोट आई है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:ठियोग के धगाली में बड़ा सड़क हादसा