कुल्लू: पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर गए उत्तर प्रदेश के पर्यटकों पर खराब मौसम भारी पड़ा. ट्रैकिंग के दौरान पर्यटकों पर पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में एक पर्यटक युवती आ गई.
लैंडस्लाइड की चपेट में आने से मौके पर ही युवती की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य पर्यटक भी घायल हुए. घायलों का इलाज जरी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली अनीशा कपूर अपने दो दोस्तों मयंक और अर्जुन के साथ खीरगंगा ट्रैक की ओर जा रही थी.
अचानक देर शाम मणिकर्ण घाटी में मौसम खराब हो गया और पहाड़ी से पत्थर नीचे गिरने लगे, जिसकी चपेट में अनीशा आ गई.अनीशा को इलाज के लिए जरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि खराब मौसम व तेज तूफान के कारण पहाड़ी से नीचे पत्थर गिरने के कारण अनीशा कपूर की मृत्यु हो गई. वहीं, उसके दोनों दोस्तों को भी चोटें आई हैं. मणिकर्ण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.