हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में खाई में गिरा टेंपो, 2 लोग घायल - सिविल सप्लाई का राशन

आनी में निगान के पास एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में टेंपो सवार 2 लोग घायल हो गए. घायलों का आनी में प्राथमिक उपचार किया गया. टेंपो शिमला से गेहूं के बोरे लेकर आ रहा था.

आनी सड़क हादसा
आनी में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Nov 9, 2020, 7:24 PM IST

कुल्लू/आनी: एनएच 305 पर निगान के समीप एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में टेंपो चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायलों को आनी सिविल असप्ताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएमसी रामपुर रेफेर कर दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टेंपो शिमला से सिविल सप्लाई के गेहूं से भरे 200 बोरों की सप्लाई लेकर आनी आ रहा था. लुहरी में चालक रमेश चंद ने अपने एक परिचित को आनी के लिए लिफ्ट दी, लेकिन निगान के समीप बाड़ी दुर्गा माता मंदिर के पास सामने से आती एक गाड़ी की हेड लाइट आंखों पर पड़ने के कारण टेम्पो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. ऐसे टेंपो अनियंत्रित होकर पहाड़ी से करीब 25 फीट नीचे लुढ़क गया.

सूचना मिलते ही घायलो को रेस्क्यू कर आनी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रेफेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि घायल विजय कुमार को रामपुर से शिमला रेफेर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details