कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण के जरी में नेपाली मूल की युवती से मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कुल्लू पुलिस की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. वीडियो में एक होटल मालिक का परिवार एक युवती को पीट रहा था और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह वारदात देखी तो वो भी बीच-बचाव में गई, लेकिन होटल मालिक व उनके सहयोगियों ने मीडिया टीम के साथ भी मारपीट कर डाली. मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री, परवीन, राहुल, रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि हिमाचल प्रदेश 'खौफ' का प्रदेश बन गया है.
जरी कुल्लू थाना इलाके में नेपाली लड़की के साथ सरेआम मारपीट की गई. मीडियाकर्मियों का आरोप है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में होटल मालिक और उसका बेटा भी शामिल थे. उनका कहना है कि यह वारदात शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. उस वक्त मीडियाकर्मियों की एक टीम भी मौके से गुजर रही थी. नेपाली लड़की के साथ मारपीट होते देख मीडियाकर्मी रुके और बीच बचाव कराने के साथ वीडियो बनाने लगे तो होटल मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित लड़की और मीडियाकर्मियों की सुनने के बजाए होटल मालिक और उसके साथियों का साथ देती दिखाई दी.
मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री, परवीन, राहुल, रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित लड़की कुछ हफ्ते पहले नेपाल से भारत घूमने अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी, जोकि बीते 2 हफ्ते से लापता है. उसे आखिरी बार उक्त होटल के एक स्टाफ के साथ देखा गया था. शनिवार को जब पीड़ित लड़की अपनी फ्रेंड के बारे में जानकारी लेने होटल पहुंची तो गेट पर ही पहले उसे रोक लिया गया और फिर बदसलूकी करते हुए स्टाफ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं लड़की को होटल मालिक और उसके बेटे ने भी बीच सड़क पर पीटा.