कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एक युवक ने शराब की नशे में जमकर हुड़दंग मचाया. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे काबू कर पुलिस थाना ले जाया गया.
बीच चौराहे पर युवक ने शराब पीकर मचाया हुड़दंग, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही जांच - dsp
ढालपुर के मुख्य चौक पर एक युवक ने शराब पीकर हंगामा करने लगा जिससे परेशान लोगों ने पुलिस को शिकायत की.
शराबी युवक
बता दें कि युवक चौक पर शराब की बोतल हाथ में लेकर पहले तो घूमता रहा और फिर जोर से चिल्लाने लगा. इस वजह से लोगों को दिक्कतें पेश आई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को काबू में लिया. फिलहाल युवक की पहचान की जा रही है.
डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल भी करवाया जा रहा है.