हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरी छिपे कुल्लू पहुंचा युवक, पुलिस ने दर्ज किया मामला - violating covid 19 rules

कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से चोरी छिपे आए एक युवक पर केस दर्ज किया है. जिला में चोरी छिपे पहुंचे युवक को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया. भुंतर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 279 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 में केस दर्ज किया है.

फोटो
फोटो

By

Published : Aug 8, 2020, 10:51 AM IST

कुल्लू:कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से चोरी छिपे आए एक युवक पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने युवक को एहतियात के तौर पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में काम करने वाला युवक गुरुवार रात भुंतर के घाट गांव पहुंचा था.

जिला में चोरी छिपे पहुंचे युवक को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी हासिल की. युवक ने कहा कि वह चंडीगढ़ से आया है, लेकिन सूचना दिए बिना वह सीमावर्ती नाके में घुस आया.

इस दौरान उसकी पुलिस नाके पर न तो जांच और न ही पंजीकरण किया गया. युवक पुलिस और पंचायत को बताए बिना ही अपने घर कुल्लू में आ गया. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया है. चंडीगढ़ से लेकर घर आने तक उसने किसी भी नियम का पालन नहीं किया है.

भुंतर पुलिस ने रंजीत सिंह निवासी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 279 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 में केस दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक को घर पहुंचने से पहले 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के नियमों को उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके लिए पुलिस ने जिला में 11 नाके लगाए हैं. इसके अलावा रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 103 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details