कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के हाथीथान क्वारंटाइन सेंटर से भागकर मनाली घूमने निकलने वाले दिल्ली के युवक-युवती पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दोनों 20 जुलाई को दिल्ली से कुल्लू पहुंचे थे. दोनों को क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन ये वहां से भाग गए.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी गजेंद्र (26), पुत्र जोगिंद्र, निवासी नोर्थ वेस्ट दिल्ली 110086, कनिका धर 24, पुत्री अजय धर, निवासी नोर्थ वेस्ट दिल्ली को पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम ने सोमवार रात को होटल दवाड़ा कटराईं में पकड़ा.