हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रायसन में चलती मोटरसाइकिल में लगी आग, बाल-बाल बचे बाइक सवार युवक - चलती बाइक में लगी आग

कुल्लू जिला के पतलीकुहल सड़क मार्ग पर रायसन के पास एक चलती मोटरसाइकिल में आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक जलने से बच गए. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

bike accident
चलती बाइक में लगी आग

By

Published : Oct 8, 2020, 3:56 PM IST

कुल्लू: जिला के पतलीकूहल सड़क मार्ग पर रायसन के पास एक चलती मोटरसाइकिल में आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक जलने से बच गए. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कुणाल व रोहित निवासी भुंतर मोटरसाइकिल नंबर एचपी सी 4818 पर सवार होकर भुंतर से मनाली की ओर जा रहे थे. अचानक रायसेन के पास चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लग गई. आग लगते ही दोनों युवक मोटरसाइकिल से उतर गए. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

वीडियो.

अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है, उन्होंने बताया कि इस मामले की पुलिस के द्वारा भी जांच की जा रही है. फिल्हाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें:दशहरा पर्व को लेकर कुल्लू प्रशासन ने सरकार को लिखा पत्र, गाइडलाइन जारी करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details