कुल्लू:जिला कुल्लू के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 958 मतदाता इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए वोट करेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने 11 पोलिंग पार्टियों को ऐसे क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इन पोलिंग पार्टियों में 2 पोलिंग अफसर व एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्ति किया गया है. वहीं इन मतदाताओं के मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी, ताकि मतदान निष्पक्ष तरीके से पूरे किए जा सके. (Himachal election 2022).
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मंगलवार को ढालपुर से 11 पार्टियों को कुल्लू विधानसभा के मणिकर्ण, लग घाटी व अन्य इलाकों की ओर रवाना किया. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कुल 2380 दिव्यांग वोटर हैं, जबकि 80 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक हो चुकी है. लेकिन 958 मतदाताओं ने फार्म भरकर घर पर मतदान करने की इच्छा जाहिर की है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि ऐसे में पोलिंग पार्टियों को विभिन्न इलाकों की ओर रवाना कर दिया गया है, ताकि घर पर ही इन सभी मतदाताओं का मतदान हासिल किया जा सके, वहीं, इस पूरे मामले में चुनाव आयोग की ओर से भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.