हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू से 90 हजार के गहने चुराकर फरार हुई थी महिला, पुलिस ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार

अखाड़ा बाजार में महिला ने 90 हजार के गहनों पर हाथ साफ किया. पुलिस ने आरोपी महिला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं.

90 thousand jewellary stealed in kullu
सोने के गहने

By

Published : Nov 29, 2019, 1:29 PM IST

कुल्लू:जिला मुख्यालय के अखाड़ा बाजार में सोने के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. शातिर महिला ने एक घर से 90 हजार के गहनों पर हाथ साफ किया. पुलिस ने आरोपी महिला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला गहनों को बेच कर अंडरग्राउंड हो गई थी. यह वारदात 25 नवंबर को अखाड़ा बाजार में हुई थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि किसी ने 90 हजार के उसके सोने के गहने चुरा लिए हैं. शिकायत मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी.

स्थानीय ज्वैलर्स से पूछताछ के दौरान पुलिस को महिला के गहने बेचने की सूचना मिली. इसके आधार पर पुलिस ने शातिर महिला को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया. वहीं, चोरी किए हुए गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने अखाड़ा बाजार में चोरी किए गहनों को बेचकर चंडीगढ़ भागने वाली शातिर महिला को दबोचा है. पुलिस ने चोरी किए गए 90 हजार के सोने के गहनों को भी रिकवर कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, रिटायर टीचर प्रताड़ना मामले में दो और गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details