कुल्लूः जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में नशे की खेती करना लोगों को भारी पड़ गया. कुल्लू पुलिस ने भांग व अफीम की खेती करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
साल 2020 में कुल्लू पुलिस ने भांग और अफीम की खेती करने के जिला में आठ मामले दर्ज किए थे, जिसमे बंजार थाने में चार, पतलीकूहल में एक, भुंतर, सैंज और आनी थाना में भी एक-एक मामला दर्ज किया था. इन मामलों में पुलिस ने राजस्व विभाग से भांग और अफीम की खेती के लिए इस्तेमाल की गई भूमि की निशानदेही करवाई थी. ये भूमि नौ कथित आरोपितों के नाम पर है.