हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मास्क न पहनने पर 8 लाख 27 हजार का चालान, कुल्लू में 850 लोगों पर हुई कार्रवाई - एसपी कुल्लू गौरव सिंह

कुल्लू में कर्फ्यू के नियमों की पालना करवाने में कुल्लू पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुल्लू पुलिस ने बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे लोगों का चालान काट कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. बिना मास्क के बाजार में घूमने पर 850 लोगों पर 8 लाख 27 हजार रुपये का चालान काटा गया है.

sp kullu
एसपी कुल्लू गौरव सिंह

By

Published : Jun 15, 2020, 12:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान मिली ढील के चलते अब जहां रोजाना लोगों का बाजारों में आना जारी है. वहीं, कर्फ्यू के नियमों की पालना करवाने में कुल्लू पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुल्लू पुलिस ने बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे लोगों का चालान काट कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है.

जिला के मुख्यालयों में स्थित बाजारों में भी रोजाना लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में जहां पुलिस ने दुकानदारों व लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की बात कही है. वहीं, बाजार में आने पर मास्क पहनना जरूरी बताया है, लेकिन कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

वीडियो

इसके चलते पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे करीब 850 लोगों पर कार्रवाई की है. 850 लोगों को मास्क न पहनने पर 8 लाख 27 हजार रुपये का चालान काटा है. वहीं, पुलिस लगातार कुल्लू के बाजारों में गश्त कर रही है. कुल्लू में जहां लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 850 लोगों के चालान काटे हैं और 8 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला है. वही, पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में भी हर आने जाने वाले व्यक्ति का ब्यौरा रिकॉड किया जा रहा है. वही, जिला की नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को भी हिदायत दी गई है कि वे अपने वार्ड में आने वाले लोगों पर नजर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details