हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 8 होटल और कैंपिंग साइट पर पाई गई कमियां, नोटिस जारी - kullu latest news

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से होटल का संचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत प्रशासन द्वारा होटलों का निरीक्षण किया जा रहा है. आज टीम के द्वारा मणिकर्ण घाटी के होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस कैंपिंग साइट व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया.

कुल्लू में 8 होटल और कैंपिंग साइट पर पाई गई कमियां.
कुल्लू में 8 होटल और कैंपिंग साइट पर पाई गई कमियां.

By

Published : Mar 1, 2023, 5:31 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से होटल का संचालन कर रहे संचालकों पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से एक जांच कमेटी का गठन किया है जो होटलों में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण कर रही है. इसी कड़ी में टीम के द्वारा मणिकर्ण घाटी के होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस कैंपिंग साइट व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कुछ गेस्ट हाउस में 5 कमरों की अनुमति ली गई है, लेकिन वहां पर 8 से अधिक कमरे बना लिए गए हैं. जबकि कुछ होटल संचालकों के पास अधिक कमरों की अनुमति ही नहीं है. वहीं, कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कैंपिंग साइट का भी निर्माण किया और नगर नियोजन विभाग की भी कोई अनुमति नहीं ली. ऐसे में अब नियमों के उल्लंघन पर जांच समिति के द्वारा 8 होटल व कैंपिंग साइट को नोटिस जारी किए गए और उनसे इस बात का जवाब भी मांगा गया है.

बीते दिनों मणिकर्ण घाटी के होटलों में देर रात तक डीजे बजाने, होटलों में पर्यटकों के कम दर्शाए जाने का मामला भी सामने आया था. जिसके चलते डीसी आशुतोष गर्ग के द्वारा संयुक्त जांच कमेटी का गठन किया गया था और अब इस कमेटी के द्वारा घाटी में अपने पहले चरण में कसोल मणिकरण, कसोल, तोष, खीरगंगा सहित अन्य इलाकों में होटल, गेस्ट हाउस की जांच की जाएगी. वहीं, गेस्ट हाउस में कोई कमी पाई जाती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डीसी कुल्लू के आदेशों के अनुसार गठित इस कमेटी में एसडीएम कुल्लू, टीसीपी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, बिजली बोर्ड व जलशक्ति बोर्ड के अधिकारियों को शामिल किया गया है. वहीं, मणिकरण घाटी के होटल, होम स्टे, कैंपिंग साइट में जो भी कमियां है यह कमेटी उन सब की जांच करेगी और आगामी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि मणिकर्ण घाटी में संयुक्त कमेटी की ओर से जांच की जा रही है पहले चरण में कसोल में 8 होटल व कैंपिंग साइट में कमियां पाई गई है और उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:चुराग बाजार में फैली गंदगी पर SDM करसोग ने दिखाई सख्ती, अगले हफ्ते फिर करेंगे निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details