कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिला कुल्लू के चार विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर भी मतदाताओं ने सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. मनाली विधानसभा में अबकी बार कांग्रेस की एकजुटता भाजपा को भारी पड़ सकती है. मनाली विधानसभा क्षेत्र में 74,690 मतदाताओं में से 59,364 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनमें 30119 पुरुषों 29245 महिलाओं ने मतदान किया. इस प्रकार मनाली विधानसभा में कुल 79.48 प्रतिशत रहा है. (manali assembly elections) ( Himachal assembly elections 2022)
इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला: मनाली में भाजपा ने तीन बार के विधायक एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से भुवनेश्वर गौड़ चुनावी मैदान में थे. आम आदमी पार्टी की ओर से भी कांग्रेस से नाराज होकर पार्टी में शामिल हुए अनुराग प्रार्थी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में थे. (BJP candidate Govind Thakur)
मनाली के प्रमुख मुद्दे:मनाली में इस बार टोल प्लाजा, सोलंग नाला का पुल व फोरलेन का मुद्दा प्रमुख रहा है. अबकी बार मनाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सभी नेता भी एकजुट नजर आए और इस एकजुटता का फायदा कांग्रेस के उम्मीदवार भुवनेश्वर गौड़ को मिल सकता है. अनुराग प्रार्थी पहले कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे लेकिन पार्टी से नाराज होने के बाद भी आम आदमी पार्टी की शरण में चले गए और उन्होंने भी विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. ऐसे में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को इन चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.