कुल्लूःजिला में काेरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन करने के लिए जिला भर में 76 पुलिस जवान और 115 होमगार्ड जवान अपनी सेवाएं देंगे. इस दौरान कंटेनमेंट जोन, कोविड सेंटर, शादी समारोह में जाकर जांच करेंगे.
30 रूस्तम टीम के स्वयंसेवी भी कर रहे पुलिस का सहयोग
जिला कुल्लू में पुलिस कर्मियों के अलावा 30 रूस्तम टीम के स्वयंसेवी भी पुलिस के कार्य में सहयोग कर रही है. शहर में बिना मास्क और शारीरिक दूरी नियम का पालन न करने पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी. लगातार जिला कुल्लू पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान कर रही है. काेरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में एक जगह पर 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं.
इस दौरान पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. शाम 6 बजे के बाद शहर में दवा की दुकानों के अलावा कोई भी दुकानें खुली नहीं रख सकेंगे. इस दौरान पुलिस जवान जगह-जगह पर तैनात रहेंगे. अक्सर शादी समारोह में लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं और इससे कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिला कुल्लू के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे. बिना बजह के घरों से बाजार की ओर रूख करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी.
कोविड के नियमों का पालन करने के लिए जवान तैनात
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में कोविड के नियमों का पालन करने के लिए जवान तैनात कर दिए हैं. इसमें कंटेनमेंट जोन, कोविड सेंटर सहित बिना मास्क के बाजार में घूमने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. गौर रहे कि जिला कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन लोग नियमों का पालन करते हुए नजर आए. वहीं, दोपहर बाद बाजारों में सन्नाटा दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई