कुल्लू/लाहौल स्पीतिः प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में माइनस 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 75 फीसदी सड़कें बहाल कर दी हैं. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 108 के अधिकारियों और जवानों ने 14 हजार 200 फुट की ऊंचाई पर स्थित एशिया के सबसे ऊंचे हिक्किम गांव तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर लोगों को बड़ी राहत दी है.
वहीं, समदो से लोसर मार्ग के साथ ही स्पीति घाटी के ग्यू, कौमिक, डंखर और माने सहित स्पीति की 75 फीसदी सड़कों को सीमा सड़क संगठन और लोनिवि ने बर्फ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया है. स्पीति प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया है कि दो दिन के भीतर पिन वैली के अतरगु-सगनम सड़क को भी बहाल कर दिया जाएगा. इस बार स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बीच सड़कों की बहाली में सीमा सड़क संगठन और लोनिवि को खूब पसीना बहाना पड़ा.