हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्पीति की 75 फीसदी सड़कें बहाल, -20 डिग्री सेल्सियस के बीच अभी भी डटे हुए हैं BRO के जवान - kaza spiti raod restored after snowfall

भारी बर्फबारी के बाद हिमाचल के सबसे दुर्गम जिलों में से एक लाहौल स्पीति में बीआरओ ने माइनस 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 75 फीसदी सड़कें बहाल कर दी हैं.

roads restored in lahaul spiti by BRO
स्पीति की 75 फीसदी सड़कें बहाल

By

Published : Feb 7, 2020, 9:42 AM IST

कुल्लू/लाहौल स्पीतिः प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में माइनस 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 75 फीसदी सड़कें बहाल कर दी हैं. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 108 के अधिकारियों और जवानों ने 14 हजार 200 फुट की ऊंचाई पर स्थित एशिया के सबसे ऊंचे हिक्किम गांव तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर लोगों को बड़ी राहत दी है.

वहीं, समदो से लोसर मार्ग के साथ ही स्पीति घाटी के ग्यू, कौमिक, डंखर और माने सहित स्पीति की 75 फीसदी सड़कों को सीमा सड़क संगठन और लोनिवि ने बर्फ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया है. स्पीति प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया है कि दो दिन के भीतर पिन वैली के अतरगु-सगनम सड़क को भी बहाल कर दिया जाएगा. इस बार स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बीच सड़कों की बहाली में सीमा सड़क संगठन और लोनिवि को खूब पसीना बहाना पड़ा.

वीडियो.

जबकि, स्पीति घाटी के प्रवेश द्वार लोसर को इस बार सीमा सड़क संगठन ने भारी बर्फ के बीच अथक प्रयास कर काजा से जोड़ कर राहत प्रदान की है. सीमा सड़क संगठन 108 के अधिकारी राजेंद्र सिंह भी जमाव बिंदु के बीच सड़कों की बहाली में जवानों के साथ मोर्चा संभाल हुए हैं. बीआरओ के बेहतर काम को घाटी के लोग खूब सराह रहे हैं.

एसडीएम काजा जीवन नेगी ने स्पीति घाटी की 75 फीसदी सड़कें बहाल किए जाने की पुष्टि की है. एसडीएम नेगी ने बताया कि दो दिन के भीतर पिन वैली के अतरगु-सगनम मार्ग को भी बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details