कुल्लू:जिले की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार नाटकीय ढंग से जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया गया. तो वहीं, आजाद प्रत्याशी के तौर पर राम सिंह ने भी चुनावी मैदान में उतर कर खूब प्रचार किया. ऐसे में भाजपा को महेश्वर सिंह का टिकट काटने का भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस साल कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कुल 91,650 मतदाताओं में से 69,159 मतदाताओं ने मत डाला, जिनमें 35,105 पुरुष और 34,053 महिलाओं और एक थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस प्रकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 75.45 प्रतिशत मतदान रहा.
बता दें, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में पहले भाजपा ने महेश्वर सिंह को टिकट दिया था लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया और सेवानिवृत्त शिक्षक नरोत्तम ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा. कांग्रेस की ओर से यहां पर वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा गया. भाजपा में टिकट ना मिलने के चलते राम सिंह ने नाराज होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी ताल ठोक दी. भाजपा ने जहां विधानसभा चुनाव के दौरान 5 साल में हुए विकास कार्यों को भुनाया. तो वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर ने भी कुल्लू विधानसभा से भेदभाव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.