कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते भेखली इलाके में खेलते समय एक लड़की खेत से नीचे जा गिरी. जिस कारण लड़की के सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पहाड़ी से गिरने से बच्ची की मौत
पुलिस के अनुसार घायल 7 साल की लड़की के माता-पिता लड़की को लेकर अस्पताल आए. लड़की बयान देने की स्थिति में नहीं थी जिसके चलते पुलिस ने उसके पिता के बयान दर्ज किए. लड़की के पिता ने बताया कि रविवार शाम लड़की घर के साथ खेत में खेल रही थी. इस दौरान वह अचानक खेत के साथ लगती पहाड़ी से करीब 30 फीट नीचे गिर गई. घटना के बाद लड़की को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया.