कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की पंचायत तांदी में गांव सेरी के बुजुर्ग मान सिंह (60) की ठंड से मौत हो गई। बुजुर्ग का शव बर्फ के नीचे दबा हुआ मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
शव बर्फ के नीचे दबा मिला
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार मान सिंह तीन फरवरी को जिभी से गांव सेरी की ओर निकले थे, लेकिन अधिक बर्फबारी के चलते वह घर नहीं पहुंच पाए. बुजुर्ग के घर नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. जब उनकी तलाश की गई तो ग्रामीणों ने उनका शव बर्फ के बीच पड़ा हुआ देखा.