कुल्लू: रोहतांग दर्रा खुलने के बाद लगातार तीसरे दिन भी किसानों को कुल्लू से लाहौल भेजने की प्रक्रिया जारी रही. बीते दिन 88 वाहनों में करीब 526 यात्री लाहौल पहुंचे. वहीं, कोकसर पुलिस चेक पोस्ट में परमिट दिखाने के बाद नाम पता दर्ज होने व मेडिकल जांच के बाद ही लोगों को घाटी में प्रवेश करने की अनुमति मिल रही है.
प्रदेश सरकार ने पांगी जाने वाले यात्रियों को भी रोहतांग से होकर अपने घर जाने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो लोग कोठी में स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ पाए गए वे सभी लाहौल पहुंचे. बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
इस दौरान कोकसर में एक ढाई माह के नवजात की भी थर्मल स्कैनिंग की गई. उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि लाहौल की तरफ से बुधवार को केवल 3 लोगों को ही कुल्लू जाने की अनुमति मिली है.