हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू शहर के इन 5 पार्कों का हो रहा सौंदर्यीकरण, 30 जून तक जनता को किए जाएंगे समर्पित - Kullu city

नगर परिषद कुल्लू की ओर से शहर के 5 बड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 30 जून तक जल्द ही सारे काम पूरे करके इसे जनता के लिए समर्पित किया जाएगा.अमृत योजना के तहत 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से इन 5 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इन पार्कों का सौंदर्यीकरण होने से कुल्लू शहर में आने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा.पार्कों के अंदर पैदल चलने के लिए छोटे-छोटे रास्तों का निर्माण, बेंच व हरी घास लगाई जा रही है.

Amrit Yojana
कुल्लू शहर के 5 पार्कों का हो रहा सौंदर्यकरण.

By

Published : May 29, 2020, 2:22 PM IST

कुल्लू:लॉकडाउन के बीच निर्माण कार्यों को छूट मिलते ही कुल्लू शहर में भी विकास के काम ने गति पकड़ ली है. नगर परिषद कुल्लू की ओर से शहर के 5 बड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 30 जून तक जल्द ही सारे काम पूरे करके इसे जनता के लिए समर्पित किया जाएगा.

कुल्लू नगर परिषद की ओर से अमृत योजना के तहत 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से कुल्लू शहर के 5 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इन पार्कों का सौंदर्यीकरण होने से कुल्लू शहर में आने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. वहीं, बुजुर्गों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था बनाई जा रही है. छोटे बच्चों के खेलने के लिए भी कई तरह के सामान यहां लाए जा रहे हैं.

पार्कों में बच्चों के लिए लगाए जा रहे झूले.

कुल्लू नगर परिषद की ओर से अमृत योजना में 5 पार्कोंं के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव डाला गया था, जो सर्वसम्मति से पारित किया गया और उसके बाद से पार्कों के अंदर पैदल चलने के लिए छोटे-छोटे रास्तों का निर्माण, बेंच व हरी घास लगाई जा रही है. वहीं, तरह-तरह के फूलों से भी इन पार्कों को सजाया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर परिषद कुल्लू के पार्षद तरुण विमल का कहना है कि अमृत योजना में कुल्लू के पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम एक बार फिर शुरू हो गया है. इन पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करें, जिससे 30 जून तक पार्क को जनता के लिए समर्पित किया जा सके. कुल्लू शहर में पार्कों का सौंदर्यीकरण होने से शहर में आने वाले लोगों को भी इस की सुविधा मिलेगी. वहीं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए भी एक नया स्थान प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें:एक किडनी के साथ पैदा हुए सार्थक तक पहुंची मदद, मां ने किया ETV BHARAT का धन्यावाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details