हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहरी निकाय चुनाव : 4703 मतदाता करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - हिमाचल न्यूज

नगर परिषद मनाली के 4703 मतदाता 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नामांकन वापसी के दिन गुरुवार को छह प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं. नप मनाली में 27 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे. बीजेपी व कांग्रेस सहित आजाद प्रत्याशियों ने समीकरण रोचक बना दिए हैं. सभी 21 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए हैं.

नगर परिषद मनाली
नगर परिषद मनाली

By

Published : Jan 2, 2021, 1:12 PM IST

कुल्लू:नगर परिषद मनाली के 4703 मतदाता 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नामांकन वापसी के दिन गुरुवार को छह प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं. नप मनाली में 27 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल गए हैं. बीजेपी व कांग्रेस सहित आजाद प्रत्याशियों ने समीकरण रोचक बना दिए हैं.

चुनाव मैदान में खड़े ये लोग

नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों में वार्ड एक से कल्पना, दो से चमन, तीन से राकेश, चार से मनोज, पांच से ललिता, छह से चंद्रा पदान व सात से अजय ठाकुर चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में एक से चंद्रावती, दो से प्रेम चंद, तीन से सुनीता, चार से संजीव कुमार पांच से कमला, छह से पुष्पा व सात से नवीन तनवर चुनाव मैदान में हैं.

21 प्रत्याशियों को आबंटित चुनाव चिन्ह

आजाद प्रत्यशियों में रूप चंद नेगी के नेतृत्व में वार्ड एक से अंजली, वार्ड दो जितेंद्र, तीन से रूप चंद नेगी व पांच से मनजीत सिधु ने नामांकन भरा जबकि वार्ड एक से दीपिका, दो से गुरप्रीत व छह से कमला देवी चुनाव मैदान में हैं. एसडीएम मनाली रमन घर संगी ने बताया कि नामांकन वापसी के दिन छह प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी 21 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details