कुल्लू: कोरोना काल में जिला कुल्लू और साथ लगते जिला लाहौल स्पीति के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई भुंतर के बजौरा स्थित निजी ऑक्सीजन प्लांट से जल्द शुरू हो जाएगी. भुंतर प्लांट के चालू हो जाने के बाद कुल्लू से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण रेफर नहीं करना पड़ेगा. इस प्लांट से प्रतिदिन 7 क्यूबिक मीटर के 400 ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर अस्पतालों में भेजे जा सकते हैं.
भुंतरऑक्सीजन प्लांट का होगा ट्रायल
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भुंतर ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेने के बाद कहा कि कोरोना काल में जहां ऑक्सीजन का संकट देश दुनिया में बढ़ा है. वहीं, कुल्लू जिले में इस तरह का प्लांट लगना सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सरकार और प्रशासन की तरफ से बिना देरी किए इस मामले पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने प्रशासन की ओर से आयोजित प्लांट के संयुक्त निरीक्षण पर भी संतोष जाहिर कर उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी किए. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल सफल होगा और यह पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. इससे जिला कुल्लू के अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
'ट्रायल के एक हफ्ते बाद चालू होगा प्लांट'
कोरोना काल में भुंतर ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्लांट चालू करने में पेश आ रही अड़चनों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए प्लांट को जल्द चालू करने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है. इससे पहले इस प्लांट से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए प्रशासन ने प्राथमिकता दी है. ट्रायल सफल होने के बाद एक सप्ताह के भीतर प्लांट पूरी तरह चालू होने की संभावना है.