हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में गहरी खाई में गिरी कार, चार लोग घायल - आनी में दुर्घटना

आनी के श्वाड -रानाबाग सड़क पर एक कार दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और हालत स्थिर बताई जा रही है.

car accident in anni
car accident in anni

By

Published : Jan 1, 2020, 9:19 PM IST

रामपुर : जिला कुल्लू के आनी में बुधवार देर शाम एक कार श्वाड -रानाबाग सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमे चालक सहित चार लोग सवार थे. चारों को जख्मी हालत में आनी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक चारों लोग खमनु से अपने गांव उतखनैर जा रहे थे कि इसी बीच रानाबाग से एक किमी पीछे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी. जिसमें चालक अमरीश और उतखनैर निवासी बलदेव राज उनकी पत्नी और बेटा सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं .

क्षेत्र के लोगों ने तुरन्त 108 को सूचित किया और घायलों को आनी अस्पताल ले जाया गया. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details