हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 महीने से बंद पड़े हैं बाह्य सराज के कई बस रूट, 4 फीट बर्फ में पैदल सफर कर रहे लोग - jalodi pass

प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कुल्लू में जिला मुख्यालय से बाह्य सराज और आनी के लिए चलने वाले एचआरटीसी के चार रूट एक महीने से बंद पड़े हैं. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आउटर सिराज

By

Published : Feb 7, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Feb 7, 2019, 5:14 PM IST

प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कुल्लू में जिला मुख्यालय से बाह्य सराज और आनी के लिए चलने वाले एचआरटीसी के चार रूट एक महीने से बंद पड़े हैं. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्लू: जलोड़ी होकर गुजरने वाला हाईवे-305 एक माह से बंद है. इस ओर चलने वाले चारों रूट बंद पड़े हैं. छह जनवरी से वाया जलोड़ी दर्रा होकर जाने वाली कुल्लू-बागीपुल, रामपुर, आनी, और दलाश बसें ठप हैं. ऐसे में लोग दर्रे में पड़ी चार फीट से भी अधिक बर्फ के बीच जान जोखिम में डालकर मीलों पैदल सफर करने को मजबूर हैं.

आउटर सिराज

हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार कुल्लू में एचआरटीसी अधिकारियों से मिलकर कुल्लू-बागीपुल बस सेवा को वाया करसोग होकर चलाने की मांग की. इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने भी लोगों की मांग के आधार पर एचआरटीसी के अधिकारी को बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए, लेकिन एक हफ्ते के बाद भी बस सेवा को नहीं चलाया गया है.

वहीं, जलोड़ी दर्रा से अभी चार किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाने का कार्य बाकि है और मंगलवार को दर्जनों लोगों ने भारी बर्फ के बीच दर्रे को आरपार किया है. स्थानीय लोगों ने लोगों ने बताया कि लोग पैदल की जान जोखिम में डालकर दर्रा आरपार कर रहे हैं. कई जगहों में बर्फ की चादर पांच से छह फीट तक है. यहां बच्चों के साथ पैदल जाने वाले लोगों को खतरा हो सकता है.

आउटर सिराज

एक तरफ प्रशासन अलर्ट जारी कर जलोड़ी दर्रा होकर पैदल नहीं जाने की चेतावनी देता है तो दूसरी तरफ बाह्य सराज और आनी के लोगों के आवागमन के लिए कोई भी बस सुविधा नहीं दी जाती है. एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि अथॉरिटी खतरे को देखते हुए जलोड़ी दर्रा होकर मार्च तक बसों को चलाने की अनुमति नहीं देता है.

Last Updated : Feb 7, 2019, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details