हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाबी गायक निंजा के नाम रही कुल्लू दशहरा उत्सव की तीसरी संध्या, AC भारद्वाज ने भी बांधा समा - कुल्लू दशहरे में श्रीलंका का सांस्कृतिक दल

निंजा ने पंजाबी गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया. वहीं, पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के सांस्कृतिक दल ने शानदार प्रस्तुति देकर अपने देश की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया. हिमाचली गायक ऐसी भारद्वाज ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.

3rd cultural evening of international Dushehra festival

By

Published : Oct 11, 2019, 5:57 AM IST

कुल्लूःअंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश सरकार में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक और स्टार कलाकार निंजा के नाम रही. निंजा ने पंजाबी गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया. वहीं, पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के सांस्कृतिक दल ने शानदार प्रस्तुति देकर अपने देश की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया.

कुल्लू दशहरा उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या.

इसके अलावा रामपुर के एसी भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक गीत पेश कर समा बांधा. इससे पहले सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत कुल्लवी नाटी से की गई. हरियाणा और कांगड़ा से आए सांस्कृतिक दल ने भी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता. सांस्कृतिक संध्या में वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वीडियो.

पंजाबी गायक निंजा ने कहा कि उन्हें यंहा पर अपनी प्रस्तुति देकर बहुत अच्छा लग रहा है और यंहा लाल चन्द प्रार्थी में गाने के लिए मौका मिलने से वह अपने आप को काफी खुश किस्मत समझते हैं. उन्होने कहा कि व कुल्लू में पहली बार आए हैं. वंही, हिमाचली गायक ऐसी भारद्वाज ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. ऐसी भारद्वाज ने कहा कि वह दूसरी बार कुल्लू दशहरे में आए हैं और इतने बड़े मंच पर गाने का मौका देने के लिए सभी का धन्यवाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details