कुल्लू:जिला कुल्लू में अवैध कब्जों पर फिर से प्रशासन का डंडा चला है. एक साल पूर्व भी प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर कुल्लू से भुंतर सड़क पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया था. अब फिर राजस्व विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
हाईकोर्ट के आदेश पर दो दिनों से अवैध कब्जों की निशानदेही चल रही है. विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में निशानदेही की और 38 नए अवैध कब्जे पाए. हालांकि इससे पहले 25 नवंबर को हुई निशानदेही में 13 अवैध कब्जों को चिह्नित किया गया था. निशानदेही में राजस्व विभाग के अलावा नगर पंचायत भुंतर, आईपीएच विभाग, वन विभाग के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे और वन भूमि पर किए अवैध कब्जों की निशानदेही की.
इसके बाद राजस्व विभाग की टीम भुंतर में अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू करेगी. निशानदेही में अधिकतर दुकानें व ढाबे पाए गए हैं. कुछ जगहों पर अवैध कब्जा करने के लिए लोगों ने शेड भी बना रखे हैं. तहसीलदार भुंतर दीक्षांत ठाकुर ने बताया कि भुंतर में निशानदेही दो दिनों से चल रही है. हाईकोर्ट के आदेशानुसार इस काम को किया जा रहा है.