हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डोभी में पैराग्लाइडर टेस्ट के दौरान 34 पायलट फेल, 6 माह के लिए 58 हुए प्रमाणित - पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई

कुल्लू में पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडर उपकरणों निरीक्षण में पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 पैराग्लाइडर पायलट को रिजेक्ट कर दिया है. पैराग्लाइडर पायलट टेस्ट में 92 पैराग्लाइडर पायलटों ने भाग लिया. टैस्ट में 58 पायलट ही पास हो पाए हैं.

paragliding test in Dobhi
डोभी में पैराग्लाइडर टैस्ट के दौरान 34 पायलट फेल.

By

Published : Dec 17, 2019, 6:06 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडर उपकरणों निरीक्षण में पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 पैराग्लाइडर पायलट को रिजेक्ट कर दिया है. यह कार्रवाई जिला पर्यटन विभाग की ओर से गठित कमेटी ने अमल में लाई गई है. इस दौरान सभी पायलटों का फ्लाई टेस्ट लिया गया और उसमें पास होने वाले पायलटों को ही प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.

पैराग्लाइडर को 6 माह के लिए प्रमाणित किया गया हैं. वहीं, निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि आने वाले समय में नए नियमों के तहत सभी पैराग्लाइडर को अपने पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने होंगे, जिससे उड़ान का समय पता लगाया जा सकेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडर पायलट टेस्ट में 92 पैराग्लाइडर पायलटों ने भाग लिया, जिसमें सिर्फ 58 पायलट ही पास हो पाए हैं. कमेटी में जिला पर्यटन अधिकारी भागचंद नेगी, पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

उन्होंने बताया कि हर बार देखने को मिलता है कि हर 8 माह के बाद 100 अन्य युवा पैराग्लाइडर का प्रमाण पत्र लेने के लिए आते हैं, लेकिन उनमें अनुभव की काफी कमी होती है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से पता चल पाएगा कि पैराग्लाइडर के पास हवा में उड़ने का कितना अनुभव है, जिससे साहसिक गतिविधियों के दौरान सैलानियों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके और सैलानी एडवेंचर का आनंद ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details