हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल को 3 स्की ढलानों के रूप में मिलेगा तोहफा, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा - प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा

पीएम मोदी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के साथ तीन स्की ढलानों का तोहफा लाहौल घाटी को देंगे. ये प्रोजेक्ट साढ़े 18 करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगा.

Breaking News

By

Published : Oct 3, 2020, 9:06 AM IST

कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के साथ तीन स्की ढलानों का तोहफा लाहौल घाटी को देंगे. जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे.

ये प्रोजेक्ट साढ़े 18 करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगा. लाहौल के गोंदला, पोर्थ और टिलिग में बनने वाली इन स्की ढलानों की लंबाई 7500 से 9000 मीटर तक है. इन ढलानों तक पहुंचने के लिए तीन स्की लिफ्ट लगाई जाएंगी.

इसके लिए यहां पावर स्टेशन भी बनेगा. खान-पान के लिए 100 लोगों की क्षमता वाले रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको हरी झंडी देंगे.

अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद लाहौल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. यहां पर छह महीने बर्फ रहती है ऐसे में स्कीइंग के शौकीनों के लिए लाहौल नई जगह साबित होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए यह पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

तीनों स्की ढलानें सिस्सू से केलंग जाते हुए 12 किलोमीटर दूर एक साथ आती हैं. पहले पोर्थ, फिर गोंदला और उसके ठीक ऊपर टिलिग की पहाड़ी है. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की.

पीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद से इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. ये तीनों मनाली की स्की ढलानों से बड़ी हैं. ऐसे में यहां पर शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलेगा. कर्नल नीरज राणा ने बताया कि लाहौल के पोर्थ, गोंदला और टिलिग में तीन स्की ढलानें बनाई जा रही हैं. इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details