कुल्लू:मणिकर्ण घाटी में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान 40 देवदार के स्लीपर भी बरामद किए हैं. गाड़ी में बैठे तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. विभाग की ओर इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, ताकि आगामी कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जा सके.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने मंगलवार देर रात चीला मोड़ के पास नाका लगाया था. रात के करीब 2 बजे एक सफेद रंग की पिकअप (एचपी 66-4649) जरी से भुंतर की ओर आ रही थी. गाड़ी नाके पर पहुंची तो टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया. पिकअप के डाले को तिरपाल से ढका गया था. वन विभाग की टीम ने तिरपाल हटाया तो देवदार की लकड़ी मिली. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.