हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, देवदार के 40 स्लीपर के साथ 3 लोग गिरफ्तार - 40 cedar sleepers

फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मणिकर्ण घाटी में बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने चीला मोड़ के पास देवदार के 40 स्लीपर के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. डीएफओ पार्वती ऐश्वर्या राज ने इसकी पुष्टि की है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 14, 2021, 12:26 PM IST

कुल्लू:मणिकर्ण घाटी में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान 40 देवदार के स्लीपर भी बरामद किए हैं. गाड़ी में बैठे तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. विभाग की ओर इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, ताकि आगामी कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जा सके.

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने मंगलवार देर रात चीला मोड़ के पास नाका लगाया था. रात के करीब 2 बजे एक सफेद रंग की पिकअप (एचपी 66-4649) जरी से भुंतर की ओर आ रही थी. गाड़ी नाके पर पहुंची तो टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया. पिकअप के डाले को तिरपाल से ढका गया था. वन विभाग की टीम ने तिरपाल हटाया तो देवदार की लकड़ी मिली. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

डीएफओ पार्वती ऐश्वर्या राज ने बताया कि वन विभाग ने जंगलों में गश्त बढ़ा दी है. इसके अलावा सड़कों पर भी नाके लगा रहे हैं. उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले छानबीन की जा रही है. नाके के दौरान आरओ जरी मोहर सिंह, बीओ धारा लोत राम, वन रक्षक तन्मय अवस्थी, वन रक्षक दिग्विजय सिंह, वन रक्षक संजय ठाकुर, मान चंद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:मलबे में दबी 8 साल की बच्ची ने टीचर को फोन लगाकर मांगी मदद, पूरे परिवार की बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details