कुल्लू: लाहौल-स्पीति की चंद्रा घाटी के थंगथंग में हिमखंड गिरने से तीन कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है. बर्फबारी होने के कारण इन मकानों में कोई नहीं रह रहा था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
एसडीएम उदयपुर सुभाष गौतम ने बताया कि थंगथंग में हिमखंड गिरने से 3 कच्चे मकान मलबे में दब गए हैं, लेकिन हादसे में कोई जानी नुकसान हीं हुआ है. उन्होंने बताया कि गुशाल गांव में एक महिला व उदयपुर में एक पुरुष गंभीर बीमार थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए कुल्लू पहुंचाया गया है.
एसडीएम ने बताया कि लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और हिमखंड गिरने से अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक दर्जनों हिमखंड गिर चुके हैं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. वहीं, मौसम विभाग ने 21 फरवरी तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.
वहीं, जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति से एक महिला सहित 2 बीमार लोगों को हेलीकॉप्टर से रैस्क्यू करके मनाली पहुंचाया गया, जहां से सड़क मार्ग द्वारा उन्हें कुल्लू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, हिमखंड गिरने से क्षेत्र में भय का माहौल है.
बता दें कि चंबा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर व शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. स्पीति के दारचा, पिटसू, झींगझींगवार, बारालाचा, केलांग, सारी, सरचू, कोठी, उदयपुर, रोहतांग टॉप, कोकसर, सिस्सू, तांदी, कुल्लू जिला में सोलंग, मनाली, धुंधी, ब्यास कुंड, नेहरू कुंड, कुलंग, पलचान, कोठी, बंजार, लेह, किलाड़ और किन्नौर को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है.
विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं शनिवार को पांगी में हिमखंड गिरने से करीब 18 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही सड़क मार्ग भी प्रभावित हुए हैं.