कुल्लू: जिले के अखाड़ा बाजार में शनिवार शाम को तीन दिवसीय फागुन मेले की शुरुआत हुई. मेले के पहले दिन होली संध्या का आयोजन किया गया. इस होली संध्या का मुख्य आकर्षण बैरागी समुदाय बना. सूत्रधार कला संगम के कलाकारों ने अवधपुरी में छाई बहार होली गीत गाकर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया.
बता दें कि सूत्रधार कला संगम के कलाकारों ने अवध पूरी में छायी बहार होली गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. अखाड़ा बाजार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाए जाने वाले फागुन मेला जो विलुप्त हो चुका था.होली संध्या में बैरागी समुदाय ने अवध में गाए जाने वाले रघुनंदन खेले होली आदि गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उसे अब एकबड़े स्तर पर मनाने के लिए फागुन मेला कमेटी, नगर परिषद कुल्लू, सूत्रधार कला संगम व स्थानीय जनता ने सफलता हासिल की है. शनिवार शाम को कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर और एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.