हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.144 किलो ग्राम चरस समेत 3 गिरफ्तार - black business of drugs

कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1.144 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

business of drugs
नशे के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 26, 2020, 10:01 AM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1.144 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस की टीम बालू पधर के पास गश्त पर थी. शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स की तलाशी ली. इस दौरान सेक्टर 45 चंडीगढ़ निवासी अजीत सिंह के पास से 1078 किलो ग्राम चरस की खेप बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस नवल निवासी कुल्लू से खरीदी थी. पुलिस ने आरोपी नवल को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में बिजली महादेव के एक कैफे में पुलिस ने दबिश देकर 66 ग्राम चरस समेत भूप सिंह को पकड़ा.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया की कैफे संचालक पर्यटकों को 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चरस बेचता था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: TBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details