कुल्लू: पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को 17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. बजौरा में नाके में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक कार से 10 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सरवरी में दूसरे मामले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान खराहल के एक युवक को 7 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है.
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस टीम नाके पर थी. सुबह करीब 8 बजे एक वाहन को तलाशी के लिए रोका गया और पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठे दो युवक घबरा गए. पुलिस ने दोनों युवकों को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अरुण शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी अपर सुल्तानपुर, कुल्लू और दुर्गादास उम्र 24 निवासी लोरन, ढालपुर कुल्लू के रूप में हुई हैं.