हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चरस तस्करी मामला: सैंज में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा - आरोपियों को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

बुधवार 20 नवंबर को सैंज घाटी में चरस के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

चरस तस्करी के 3 आरोपियों को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, सैंज में हुई थी गिरफ्तारी

By

Published : Nov 22, 2019, 2:38 PM IST

कुल्लू: सैंज में पांच किलो 679 ग्राम चरस सहित धरे तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है.

बता दें कि बुधवार को पुलिस की एक खुफिया टीम ने डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास, इंस्पेक्टर सुनील संख्यान के नेतृत्व में सैंज में कौल राम (37), कृष्ण चंद (30), चेतराम (50) गांव बागीकसाड़ी, डाकघर बजाहरा, तहसील सैंज, कुल्लू से पांच किलो 679 ग्राम चरस की खेप बरामद की थी.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपियों ने चरस की यह खेप भांग उगाकर और मालिश कर तैयार की थी. इससे अच्छी कीमत पाने के लिए पैदल रास्ते से बरशैणी की तरफ बेचने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले की छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ें: कॉलेजों में टीचिंग-डे पूरे न होने पर की जाएगी कार्रवाई, एकेडमिक कैलेंडर जमा करवाने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details