कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ रखते खराहल घाटी के बोड़सू वन बीट में देवदार के पेड़ का अवैध रूप से कटान का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम ने मोके से देवदार के पेड़ के 19 स्लीपर भी बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में देवदार के पेड़ों को काटा जा रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 3 लोग एक देवदार के पेड़ को काट रहे थे और उससे स्लीपर तैयार कर रहे थे. ऐसे में टीम ने तुरंत तीनों को मौके पर ही धर दबोचा. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब नियमों के अनुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है.