हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 2947 लोगों ने पूरा किया होम क्वारंटाइन, 535 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव - covid-19

जिला में मार्च से अब तक 2947 लोगों ने सफलतापूर्वक होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से अभी तक 4807 लोग आए हैं, जिनमें से वीरवार तक 1860 लोग क्वारंटाइन पर थे.

home quarantine in Kullu
कुल्लू में 2947 लोगों ने पूरा किया होम क्वारंटाइन

By

Published : May 15, 2020, 11:53 AM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस का कहर दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में मार्च से अब तक 2947 लोगों ने सफलतापूर्वक होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से अभी तक 4807 लोग आए हैं, जिनमें से वीरवार तक 1860 लोग क्वारंटाइन पर थे.

जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिलों और राज्यों से लोगों की आमद के कारण यह संख्या हर रोज बदलना स्वाभाविक है. डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में वीरवार शाम तक परीक्षण के लिए भेजे गए कुल 553 सैंपलों में से 535 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिला के लिए राहत की बात है कि सभी सैंपल नेगेटिव हैं.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि 18 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिला के सभी भागों से ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के सैंपल लिए जाएं जिनमें खांसी, जुखाम और बुखार के लक्षण दिखाई देते हों. इसके अलावा रेड जोन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सैंपल लिया जाना जरूरी है ताकि संक्रमण की संभावना का तुरंत से पता लगाया जा सके.

उपायुक्त ने जिला के सभी पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि होम क्वारंटाइन का पालन करते समय विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए. कोई भी व्यक्ति जो होम क्वारंटाइन और संस्थागत क्वारंटाइन में है, उसपर कड़ी निगरानी रखी जाए और अगर कोई व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है, तो निश्चित तौर पर इसका संज्ञान लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान व्यक्ति के परिजनों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पता 14 दिनों के बाद चलता है और तब तक पूरा परिवार और आस-पास के लोग संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details