कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 28 ग्राम हेरोइन के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. दरअसल, नारकोटिक्स टीम ने भी भुंतर हवाई अड्डा के पास से एक युवक के कब्जे से 28 ग्राम हेरोइन बरामद की है. नारकोटिक्स पुलिस की टीम ने हेरोइन अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नारकोटिक्स पुलिस की टीम ने मामले की पुष्टि की है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
28 ग्राम हेरोइन बरामद:बता दें कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कारवाई लगातार जारी है. नारकोटिक्स टीम ने भी भुंतर हवाई अड्डा के पास से एक हेरोइन तस्कर को 28 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. वही अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. आरोपी की पहचान आकाश निवासी शाडा वाई के रूप में हुई है.बीते दिन भी पधर के इलाके से दो जगह पर टीम के द्वारा दो लाख से अधिक अफीम के पौधों को नष्ट किया था.