कुल्लू: परिवहन विभाग के निदेशक के निर्देशों के बाद अब चालक व परिचालक बसों में 25 प्रतिशत अधिक सवारियों को ले जा सकेंगे. कुल्लू के सरवरी में चक्का जाम खुलवाने पहुंचे एसडीएम कुल्लू आशुतोष ने कहा कि परिवहन विभाग के निदेशक की रिपोर्ट के अनुसार अब बस में 25 प्रतिशत अधिक सवारियों को ओवरलोड नहीं माना जायेगा.
जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द नए बस रूट जारी किए जाएंगे, ताकि कुल्लू आने वाले छात्रों को दिक्कत न झेलनी पड़े. एसडीएम द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद छात्रों ने चक्का जाम को बहाल किया और पुलिस द्वारा लगे लंबे जाम को भी खोला गया.
जानकारी देते एसडीएम कुल्लू
गौर रहे कि बसों में सवारियों को न बैठाए जाने के चलते नाराज विद्यार्थी एक बार फिर से सड़कों पर ही उतर गए हैं. उझी, खराहल और दोहरानाला क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सोमवार को सरवरी बस अड्डा में धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया.
वहीं छात्रों ने नारेबाजी कर परिवहन मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग उठाई. प्रदर्शन के कारण काफी देर तक ट्रैफिक बाधित हो गया. वही, मौके पर किसी भी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने के चलते छात्र उग्र हो गए और मौके पर पुलिस के कर्मचारियों को भी छात्रों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.