हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में चरम पर नशा तस्करी! 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 242 मामले दर्ज, 299 आरोपी गिरफ्तार - कुल्लू पुलिस

242 Drug Cases in Kullu 2023: कुल्लू में नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुल्लू जिले में साल 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 242 मामलों में 299 लोगों को कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.

242 Drug Cases in Kullu 2023
242 Drug Cases in Kullu 2023

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 7:50 AM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में जहां सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में जुटी हुई है. वहीं, आए दिन नशा तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं. हालांकि हिमाचल पुलिस के द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार का यह अभियान सफल होता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बात करें तो साल 2023 में कुल्लू पुलिस की टीम ने विभिन्न मामलों में 299 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस ने इन सभी आरोपियों से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और कुल 242 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए हैं. इनमें चरस, हेरोइन, अफीम सहित अन्य कई नशीले पदार्थ शामिल हैं.

कुल्लू में बरामद नशीले पदार्थ: कुल्लू पुलिस ने 2023 में एनडीपीएस के 242 मामलों में आरोपियों के कब्जे से 117 किलो चरस, हशीश ऑयल 1 किलो 207 ग्राम, हेरोइन 1 किलो 284 ग्राम, अफीम 7 किलो 418 ग्राम, पॉपी हस्क 35 किलो 606 ग्राम, केटामाइन 58 ग्राम, स्मैक 10 ग्राम , एमडीएम 5.015 ग्राम, अफीम डोडा 12 किलो बरामद किया है.

13 महिलाएं नशा तस्करी में गिरफ्तार: कुल्लू पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत 242 मामले दर्ज किए गए. जिनमें 299 नक्शा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 286 पुरुष तस्कर, जबकि 13 महिला तस्कर शामिल हैं. इनमें 250 नशा तस्कर भारतीय हैं, जबकि 48 नशा तस्कर नेपाली मूल के व्यक्ति हैं. ऐसे में जिला कुल्लू में महिलाएं भी नशा तस्करी के मामले में पीछे नहीं हैं. महिला तस्करों में नेपाली मूल की महिलाएं अधिक है और नशे के सौदागर इन्हें अधिक पैसा कमाने के लालच में इन मामलों में धकेल रहे हैं.

कुल्लू के इन क्षेत्रों में नशा तस्करी के मामले ज्यादा: जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर मणिकर्ण, उझी घाटी, गड़सा, बंजार, सैंज में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि कुल्लू पुलिस द्वारा नशे की खेती को भी नष्ट किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. कुल्लू पुलिस द्वारा नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है और आए दिन नशा तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाह बेरोजगार लोगों व मजदूरों को इस नशे के दलदल में धकेल रही है.

2022 में 184 नशा तस्करी के मामले: साल 2022 की बात करें तो जिला कुल्लू में पुलिस की टीम ने नशा तस्करी के 184 मामले दर्ज किए थे और 249 तस्करों को गिरफ्तार किया था. इन में 13 महिलाएं, 11 नेपाली मूल और 6 विदेशी तस्कर भी शामिल हैं. इसके अलावा साल 2022 में पुलिस ने 115 किलो 668 ग्राम चरस भी बरामद की थी. जिसकी बाजार में 11 करोड़ रुपए से अधिक कीमत आंकी गई थी. वहीं, साल 2022 में पुलिस की टीम ने 1 किलो 164 ग्राम हेरोइन बरामद कर 6 विदेशी सैलानियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था और इसकी बाजार में कीमत भी एक करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक थी.

नशा मुक्ति में आमजन का सहयोग:एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आने वाले समय में भी नशा तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला कुल्लू को नशा मुक्त बनाने में पुलिस द्वारा जनता से भी आग्रह किया गया है और आमजन के सहयोग से जिला कुल्लू को नशा मुक्त बनाया जाएगा.

ये भी प्रदेश:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में गड़सा रोड पर 1 किलो 211 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details